राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. सीकर में शुक्रवार (9 नवंबर) रात न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि फतेहपुर में 7.4 डिग्री, अजमेर में 8.1 डिग्री, अलवर में 8.5 डिग्री, लूणकरणसर में 8.7 डिग्री, चूरू में 9.3 डिग्री, पिलानी में 9.5 डिग्री और झुंझुनू में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.1 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में बर्फबारी होने से सर्दी का असर बढ़ा है. राजधानी जयपुर की बात करें तो बीते 24 घंटे में दिन और रात का तापमान स्थिर रहा. हालांकि सुबह-शाम में सर्द हवाओं से ठंड महसूस हुई.
न्यूनतम तापमान में नहीं होगा खास बदलाव
उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण कम स्पष्ट हो गया है, जिसके प्रभाव से राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.
कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम
शनिवार (9 नवबंर) अजमेर में 8.1, भीलवाड़ा में 10.4, अलवर में 8.5 डिग्री, जयपुर में 13, पिलानी में 9.5, सीकर में 7, कोटा में 13.4, चित्तौड़गढ़ में 11, बाड़मेर में 16.5, जैसलमेर में 15.2, जोधपुर में 12.2, बीकानेर में 14.4, चूरू में 9.3, श्रीगंगानगर में 12.3, डूंगरपुर में 16.4, जालौर में 11.2, सिरोही में 8.1, करौली में 9 और दौसा में 7.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में अब 2 बार होगी बोर्ड परीक्षा, एक में फेल हुए तो दूसरी में पास होने का मिलेगा मौका