फतेहपुर में पारा -3.4 डिग्री पहुंचा, शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी; लोग घरों में कैद

शेखावाटी में ठंड का कहर जारी है. फतेहपुर में ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. इसके चलते लोग घरों से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

शेखावाटी इलाके में ठंड का कहर जारी है. सीकर के फतेहपुर में रविवार (11 जनवरी) को न्यूनतम तापमान -3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फतेहपुर भारत के मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा स्थान बन गया है. कृषि अनुसंधान केंद्र में दर्ज किया गया ये तापमान इस सीजन का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान रहा. खेतों में फसलों व सिंचाई की पाइप लाइनों पर बर्फ की परत जम गई. कई जगह खुले में रखे बर्तनों का पानी भी जम गया. देर सुबह तक ठिठुराने वाली सर्दी ने परेशानी भी बढ़ा दी है. वहीं, कोहरे व शीतलहर का असर रहने से जिले में लगातार तीसरे दिन कोल्ड डे की स्थिति रही. 

कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बढ़ी दिक्कतें

फतेहपुर कृषि अनुंसाधन केंद्र के अनुसार, शीतलहर के चलते स्थानीय निवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. लोग सुबह के समय घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. जो लोग बाहर निकल रहे हैं, वे गर्म कपड़ों में पूरी तरह ढके हुए नजर आ रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य  स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं.

गाड़ियों पर जमी बर्फ की परतें 

भीषण ठंड के साथ-साथ, क्षेत्र में इस मौसम का सबसे घना कोहरा भी छाया रहा. राष्ट्रीय राजमार्ग पर दृश्यता घटकर मात्र 30 मीटर रह गई, जिसके कारण वाहनों के आवागमन में भारी असुविधा हुई और यातायात धीमा पड़ गया. वहीं, घरों के बाहर रखी गाड़ियों पर भी बर्फ की परतें दिख रही हैं. 

शेखावाटी में शीतलहर जारी

कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र पारीक ने बताया कि शेखावाटी के कई हिस्सों में कोल्ड वेव का असर लगातार जारी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि रविवार को मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई, जो माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस रही.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 5 डिग्री तापमान में महंत की कठोर साधना, 51 मटकों के ठंडे पानी से स्नान के बाद शुरू करते हैं साधना