Temperature increased in Rajasthan: राजस्थान में पारा बढ़ने के साथ ही गर्मी सताने लगी है. पश्चिमी राजस्थान समेत कई हिस्सों में तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. वहीं, आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ सकती है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में पारा 40 डिग्री के पार हो सकता है. राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में 13 से 15 मार्च के दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा. इसके चलते आसमान में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है. उत्तर-पश्चिम राजस्थान (Rajasthan) में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने और शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की भी संभावना है.
बाड़मेर में तापमान 38 डिग्री के पार
राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान करौली में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वर्तमान में तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर दर्ज किए गया है. अगले 48 घंटो में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
आगामी सप्ताह में सामान्य से कम होगी बारिश
होली के बाद भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, बारिश से राहत की भी उम्मीद कम ही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान में 5-6 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान
पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 10 दिन गर्मी के लिहाज से भारी पड़ने वाले है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 और 11 मार्च को तापमान काफी बढ़ सकता है. जबकि बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक होने के चलते पारा 40-41 डिग्री रह सकता है.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ से जोधपुर आ रही राजस्थान रोडवेज की पूरी बस बेटिकट, कंडक्टर के खिलाफ कड़ा एक्शन