Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम लेगा जबरदस्त करवट, पहले 3 डिग्री तक चढ़ेगा पारा, फिर 22 से 24 जनवरी तक बरसेंगे बादल

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, 22 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भाग में मावठ होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में पारा बढ़ने के साथ ही आसमान साफ है.

राजस्थान में दिन में धूप खिलने के साथ ही आसमान साफ नजर आ रहा है. शीतलहर से भी जल्द राहत मिल सकती है. अगले 48 घंटे के दौरान पारा चढ़ने के साथ ही ठंड का असर भी कम होना शुरू हो जाएगा. वहीं, 22 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भाग में मावठ होगी. बीते 24 घंटो के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 29.7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अलवर और फतेहपुर में पारा  3 डिग्री था. कई जगह शीतलहर के साथ ही उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्के से घना कोहरा दर्ज किया गया. 

भरतपुर में फिलहाल कोहरा छाया हुआ है. (तस्वीरः ललितेश कुशवाहा)

अगले 2 दिन छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 17-18 जनवरी को राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. इसके साथ ही शीतलहर से भी राहत मिलने की संभावना है. इसके बाद एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 22 से 24 जनवरी के दौरान सक्रिय होने के आसार है. फिलहाल 20 जनवरी तक राज्य के किसी भी हिस्से में कोहरे या शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. साथ ही मौसम भी शुष्क रहने की संभावना है. 

माउंट आबू में तापमान 4 डिग्री

हिल स्टेशन माउंट आबू में भी अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. जबकि रात के तापमान में 20 डिग्री तक तक का अंतर नजर आ रहा है.  

जानिए राजधानी के मौसम का हाल

राजधानी जयपुर में दिन में भी लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. जयपुर में अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर में आगामी दो दिनों में तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा. साथ ही, विशेषज्ञों की माने तो फिलहाल मौसम करवट ले रहा है. दिन में गर्मी और रात में सर्दी के चलते लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. यह बदलता मौसम बीमार कर सकता है. इसलिए सावधानी बरतते हुए शाम को गर्म कपड़े पहनने की सलाह है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा सख्त, पाकिस्तानी सिम पर बैन... बॉर्डर पर 2 महीने तक आवाजाही पर रोक