Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, दिसंबर के महीने में चढ़ने लगा पारा, अगले हफ्ते भी तापमान में होगी बढ़ोतरी

Weather alert: मौसम केंद्र के मुताबिक, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से आंशिक प्रभाव रहेगा. अगले 1-2 दिन बादलों की आवाजाही होने से न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ेगा.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Temperatures rising in Rajasthan: राजस्थान में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगले कुछ दिन सर्दी सामान्य रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा और साथ ही शीतलहर से राहत की भी संभावना है. उत्तर पश्चिमी भारत की कुछ भागों में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 18 से 20 दिसंबर तक सक्रिय होने की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक, यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होगा. इसके एक्टिव होने से उसका आंशिक प्रभाव रहेगा. इसके चलते 1-2 दिन बादलों की आवाजाही होने से न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ेगा.  

बाड़मेर में पारा 31 डिग्री के पार

बीते 24 घंटो में, सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 31.4 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे ठंडे इलाके फतेहपुर में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पारा 6.5 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से बीकानेर संभाग में शुक्रवार को कहीं-कहीं बहुत हल्के और ऊंचाई के बादल छा सकते हैं. 

जयपुर में बादल छाए रहने की संभावना

वहीं, जयपुर में अगले 2 दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं रहेगा. अगले एक हफ्ते के दौरान पारा 13 डिग्री तक रहने की संभावना है. इस बीच 16 दिसंबर तक तापमान 2 डिग्री तक गिरकर 11 डिग्री पहुंच सकता है. 

माउंट आबू में 3 डिग्री तक गिरा पारा

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री गिरने के चलते 6.8 डिग्री तक पहुंच गया है. जयपुर में 11.9,  सीकर में 7.5, कोटा में 10.9, अजमेर में 10.8, भीलवाड़ा में 8.8, बाड़मेर में 12.4, चित्तौड़गढ़ में 9.1, जैसलमेर में 11.8, जोधपुर में 10.3, फलोदी में 12.4, बीकानेर में 13.2, चूरू में 8.8, श्रीगंगानगर में 9.9, डूंगरपुर में 12.6, नागौर में 6.8, सिरोही में 7.5, जालोर में 7.4, करौली में 7, दौसा में 6.6, झुंझुनूं में 9.6 और पाली में 8.7 डिग्री पारा पहुंचा. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री का मुद्दा फिर गरमाया, 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान