Rajasthan Weather Today: कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर, आज दिनभर छाए रह सकते हैं बादल

Weather Report Today: कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते तापमान की बृद्धि की संभावना है. पहले कमजोर विक्षोभ के प्रभाव से 10 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में रविवार को बादल छाए रहने की संभावना है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते तापमान की बृद्धि की संभावना है. पहले कमजोर विक्षोभ के प्रभाव से 10 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है.

जयपुर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दूसरे कमजोर विक्षोभ का प्रभाव 13-14 मार्च को पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में होने की संभावना है. इसके प्रभाव से जोधपुर व बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 मार्च को बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है. 

जिलेवार मौसम की खबरें अपडेट की जा रही हैं...