Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश, कोहरा और शीतलहर से हुआ नए साल का स्वागत, IMD ने जारी किया 18 जिलों में अलर्ट

Rajasthan Weather Update:मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी से प्रदेश में घने कोहरे का दौर शुरू होगा और 18 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सर्द हवाओं से बचने के लिए अलाव जलाते हुए बच्चे
NDTV

Today Weather in Rajasthan: नया साल 2026 शुरू हो गया है. इसके साथ ही राजस्थान में मौसम ने भी अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. शेखावाटी में सीजन की पहली मावठ रिकॉर्ड की गयी है. बुधवार को सीकर, अलवर और जयपुर समेत दस से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई. वही जैसलमेर, बीकानेर, फलौदी और गंगानगर, सीकर समेत कई इलाकों में आज यानी 1 जनवरी को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.  मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जनवरी से राज्य में घने कोहरे का दौर शुरू होगा और 18 जिलों में धुध का अलर्ट जारी किया गया है.

फतेहपुर के बाद अब करोली में सता रही ठंड 

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा दर्ज किया गया तथा पश्चिमी राजस्थान में एक दो स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करोली में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 67 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

18 जिलों में जारी अलर्ट
Photo Credit: Social Media X

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री, अलवर में 6.5 डिग्री, जयपुर में 11.4 डिग्री, पिलानी में 8.8 डिग्री, सीकर में 10.0 डिग्री, कोटा में 10.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.4 डिग्री, बाड़मेर में 14.6 डिग्री, जैसलमेर में 14.3 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री , माउंट आबू में 8.4 डिग्री, बीकानेर में 13.0 डिग्री, चूरू में 9.1 डिग्री, श्री गंगानगर में 11.0 डिग्री, डूंगरपुर में 12.4 डिग्री, जालौर में 10.9 डिग्री, सिरोही में 9.4 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 7.3 डिग्री, करौली में 4.6 डिग्री, दौसा में 8.4 डिग्री और झुंझुनूं में 10.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया

बारिश, कोहरा और शीतलहर से हुआ नए साल का स्वागत

मौसम विभाग के अनुसार, एक जनवरी यानी नए साल की पहली सुबह के साथ ही बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि दो जनवरी से फिर मौसम शुष्क रह सकता है. इसके साथ ही एक से तीन जनवरी तक राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में फिर से घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है.जबकि, दो से चार जनवरी के बीच शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बन सकती है और इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का ट्रिपल अटैक, बारिश, कोहरा और कोल्डवेव के साथ विदा होगा 2025; गलन भरी होगी नए साल की सुबह!