Rajasthan Rain: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बढ़ती गर्मी के बीच शुक्रवार से बने पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance) के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इसके कारण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के इलाके प्रभावित रहे हैं, जिसके कारण एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ है. और शुक्रवार को बीकानेर (Bikaner) और चूरू (Churu) में तेज बारिश और ओले गिरे. इससे खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
बीकानेर और चूरू में पड़े ओले
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के बीकानेर और चूरू में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहा. इसके अलावा, राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान पाली में 35.0 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बारा में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षणों के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 27 से 99 फीसदी के बीच दर्ज की गई है.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 18.4 डिग्री, जयपुर में 19 डिग्री, सीकर में 17.5 डिग्री, कोटा में 17.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 17.3 डिग्री, बाड़मेर में 19 डिग्री, जैसलमेर में 19.9 डिग्री, जोधपुर में 19 डिग्री, बीकानेर में 19 डिग्री, चूरू में 18.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 15.6 और माउंट आबू में11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मार्च में पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 1 मार्च तक मौसम बदला रहेगा. मेघगर्जन, हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर भी रहेगा. ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. उसके बाद अगले चार दिन तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा मार्च 2025 माह के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत से अधिक दर्ज होने की संभावना है. जिसके चलते भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड: राजस्थान में बड़े आंदोलन की तैयारी, आज अजमेर बंद; विरोध में उतरा सर्व सकल हिंदू समाज