Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का दोहरा मिजाज, दिन में चटख धूप पर रातें जमा देने वाली,जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 11 नवंबर तक तेज सर्दी बनी रहेगी और रात का तापमान पांच से छह डिग्री तक गिर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather
Meta (AI)

Today weather in Rajasthan: उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से राजस्थान में समय से पहले सर्दी आ गई है. इससे कई इलाकों में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है.सुबह से ही तेज धूप रही और देर शाम तक आसमान साफ रहा. राज्य में अब अगले 4 से 5 दिन सर्दी स्थिर रहेगी. तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुसार 11 नवंबर तक तेज सर्दी बनी रहेगी और रात का तापमान पांच से छह डिग्री तक गिर सकता है. 

फतेहपुर में रही ठंड

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.0 डिग्री सेल्सियसइस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 6.8 डिग्री दर्ज किया गया.दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी .

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

इसके अलावा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम तापमान सोमवार को अजमेर में 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.6, अलवर में 9.0 डिग्री, जयपुर में 13.4 डिग्री, पिलानी में 9.8 डिग्री, सीकर में 11.4 डिग्री, कोटा में 14.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री, बाड़मेर में 17.8 डिग्री, जैसलमेर में 15.6 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री, बीकानेर में 15.0 डिग्री, चूरू में 9.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.6 डिग्री, नागौर में 6.9 डिग्री, जालौर में 11.3 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री, करोली में 9.7 डिग्री और दौसा में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

मौसम विभाग का अलर्ट

 जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों में जयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर शीत लहर चल सकती है. 11 नवंबर तक तेज सर्दी बनी रहेगी और रात का तापमान पांच से छह डिग्री तक गिर सकता है. शेखावाटी क्षेत्र में उत्तरी हवाओं के सक्रिय रहने और साफ आसमान के कारण मिट्टी तेजी से ठंडी हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. 11 नवंबर के बाद नए चक्रवात से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़े: Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 09 लोगों की मौत, घायलों की आई लिस्ट; पढ़ें पल-पल का अपडेट्स