Rajasthan Winter: राजस्थान में 'माइनस' का टॉर्चर, नागौर और फतेहपुर में जमीं बर्फ, 23 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update:प्रदेश की बात करें तो रविवार को दो जिलों में कड़ाके की बर्फ़ीली ठंड रही; सीकर के फतेहपुर में तापमान -3.4 डिग्री और नागौर में -1.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. साथ ही मौसम विभाग के ताजा अपडेट में 23 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत आने वाले दिनों गलन वाली सर्दी के कम होने के आसार न के बराबर है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rajasthan Weather
PTI

Today Weather in Rajasthan: उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है और हालात ये हैं कि राजस्थान (Rajasthan) के कई इलाकों में पारा शून्य के भी नीचे लुढ़क गया है. दिल्ली(Delhi) में भी इस साल की सबसे सर्द सुबह रविवार की रही, जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.प्रदेश की बात करें तो रविवार को दो जिलों में कड़ाके की बर्फ़ीली ठंड रही; सीकर के फतेहपुर में तापमान -3.4 डिग्री और नागौर में -1.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राज्य के सात शहरों - फतेहपुर, नागौर, पिलानी, सीकर, लूणकरणसर, झुंझुनू और चूरू - में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.

स्कूली बच्चों के लिए बदली व्यवस्था

भीषण ठंड को देखते हुए राज्य के 7 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. 5वीं तक के बच्चों के लिए 17 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल का समय बदलकर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है.

फतेहपुर में माइनस पहुंचा पारा

सम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अधिकाश शहरों में शीतलहर का प्रकोप रहा. इसके अलावा राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रतापगढ़ में 24.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में -2.0 डिग्री सेल्सियस रहा. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

23 जिलों में रेड अलर्ट जारी
Photo Credit: NDTV

राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 8.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.0 डिग्री, अलवर में 4.0 डिग्री, जयपुर में 9.2 डिग्री, पिलानी में 1.2 डिग्री, सीकर में 1.7 डिग्री, कोटा में 11.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.8 डिग्री, बाड़मेर में 5.8 डिग्री, जैसलमेर में 3.1 डिग्री, जालौर में 7.2 डिग्री, जोधपुर में 7.5 डिग्री, माउंट आबू में 2.5 डिग्री, फलोदी में 6.2 डिग्री, बीकानेर में 2.8 डिग्री, चूरू में 2.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 3.6 डिग्री, नागौर में -1.0 डिग्री, जालौर में 7.2, सिरोही में 4.8 डिग्री, सीकर के फतेहपुर -2.0 डिग्री, दौसा में 3.7 डिग्री और झुंझुनूं में 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

राहत के आसार नहीं, 23 जिलों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले तीन दिनों तक इस हाड़ कंपाने वाली ठंड से निजात मिलने की उम्मीद कम ही है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण शीत लहर (Cold Wave) को लेकर चेतावनी जारी की गई है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, प्रतापगढ़ और बाड़मेर जैसे इलाकों में भी तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है जिसमें भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, सिरोही, पाली  जिले शामिल हैं. यहां घने कोहरे के साथ गंभीर शीतलहर चलने की आशंका है. इसके अलावा
पश्चिमी राजस्थान में 13 जनवरी तक और पूर्वी राजस्थान में 14 जनवरी तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में फिर हिट‑एंड‑रन, दूध लेने निकले युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक

Advertisement