Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की पूरी तरह विदाई के साथ ही मौसम ने अचानक करवट बदली है.मौसम शुष्क रहने से 14 अक्तूबर से गुलाबी सर्दी का असर थोड़ा कम होने की संभावना है. उत्तर भारत में हवाओं का रुख बदलने और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य में दिन और रात के तापमान में वृद्धि हो सकती है. दीपावली तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने से धूप की तपिश भी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह किसी भी तरह की वेदर एक्टिविटी नहीं होने से राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
सोमवार को सीकर रहा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटों में यानी सोमवार को राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम साफ रहा.सबसे कम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस सीकर में तो सबसे ज्यादा तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
राजस्थान में जयपुर सहित सभी जिलों में तापमान में सुबह-शाम गिरावट दर्ज की जा रही है. राजस्थान में सबसे सबसे कम तापमान के अलावा राजधानी जयपुर सहित पिछले 24 घंटों में अधिकांश जिलों के दिन और रात के तापमान में तेजी से परिवर्तन देखने को मिला है. आज राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 19.6 ° रहा. इसके अलावा जोधपुर में तापमान18.8 °, अजमेर में 16.3 °, कोटा में 20.4° , बीकानेर में 20.1° और श्रीगंगानगर में 18.7 ° तक रहने की संभावना है.
नंवम्बर और दिसंबर में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग का मानना है कि ला अल लीना के असर से नंवम्बर और दिसंबर में राजस्थान में सर्दी का कहर शीतलहर के रुप में पड़ सकता है. इसके चलते राजस्थान वासियों को अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ही कड़ाके की सर्दी का एहसास होना शुरु हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली योजना का पोर्टल शुरू, पहले दिन 6,864 उपभोक्ताओं ने दी सहमति