Rajasthan Rain: राजस्थान में तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, जयपुर समेत इन संभागों में आंधी-बरसात का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में होली पर हुई भारी बारिश के बाद मौसम में आए बदलाव से लोग हैरान रह गए. तेज बरसात और ओलावृष्टि से मौसम ठंडा हो गया. मौसम विभाग ने फिलहाल 16 मार्च तक इससे राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम का मिजाज अचानक बदलने लगा है. गुरुवार से नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर होली पर भी देखने को मिला.  शुक्रवार देर शाम तक जयपुर समेत कई इलाकों में आंधी और ओलावृष्टि से तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं. लेकिन अचानक हुई ओलावृष्टि से खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. विभाग के अनुसार बारिश के बाद कुछ हिस्सों में तापमान में एक डिग्री सेल्सियस से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई.

चित्तौड़गढ़ में बढ़ी तपन

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.6 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान संगरिया में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 20 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.

भरतपुर में जमकर बरसे बदरा

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह साढे आठ बजे तक भरतपुर के वैर में 12 मिमी, बयाना, रूपवास, कांमा में नौ मिमी, सीकर में आठ मिमी, अलवर में राजगढ, धौलपुर के मनिया और भरतपुर के नदबई में सात मिमी, भरतपुर के भुसावर में छह मिमी, धौलपुर के सैपऊ में पांच मिमी और अन्य कुछ हिस्सों में चार मिमी से दो मिमी तक बारिश दर्ज की गई. वहीं चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़, बानसूर सहित कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई.

Advertisement

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 19.6 डिग्री, जयपुर में 21.5 डिग्री, सीकर में 18.0 डिग्री, कोटा में 19.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 19.0 डिग्री, बाड़मेर में 25.2 डिग्री, जैसलमेर में 22 डिग्री, जोधपुर में 20.5 डिग्री, बीकानेर में 20.7 डिग्री, चूरू में 18.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 16.2 डिग्री और माउंट आबू में 12.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

शनिवार को जयपुर समेत इन इलाकों में बरस सकते हैं बदरा

मौसम विभाग के अनुसार 15 मार्च को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर सहित जैसलमेर, फलौदी, नागौर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Advertisement

16 मार्च के बाद मौसम होगा शुष्क

16 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि शेष प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जिससे अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इसके बाद 17 मार्च से मौसम शुष्क रहेगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में होली पर बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा...बारिश और पड़ रहे ओले; किसानों की बढ़ी चिंता

Advertisement