Rajasthan HeatWave Alert: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. लगभग पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है. दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कई इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं, जयपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. गुरुवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दो दिन बाद यानी 20 अप्रैल को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
बाड़मेर में तापमान 40 डिग्री के पार
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बीकानेर के अलावा दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45 डिग्री, जैसलमेर और फलोदी में 44.8 डिग्री, चूरू, चित्तौड़गढ़ और पिलानी में 44.1 डिग्री, लूणकरणसर में 43.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही माउंट आबू व पाली को छोड़कर राज्य के लगभग सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार ऑरेंज अलर्ट
Photo Credit: Social Media X
बीकानेर सहित इन इलाकों के जारी ऑरेज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज यानि शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और जालौर सहित आसपास के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अनुसार इन जिलों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
20 अप्रैल से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और इसके बाद दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. वहीं, 20 अप्रैल से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. क्योंकि 18-19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं/धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: विवाहिता की हुई थी संदिग्ध मौत, SDM के आदेश पर एक महीने बाद कब्र खोदकर हुआ पोस्टमार्टम
यह वीडियो भी देखें