Rajasthan Heatwave: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां शुक्रवार को कई स्थानों पर दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग में लू के कारण लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ा. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार से गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है.
जयपुर संभाग में भीषण गर्मी से परेशान लोग
जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में कई स्थानों पर लू का प्रकोप दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. वहीं पूर्वी राजस्थान के जयपुर संभाग में लोगों को भीषण गर्मी और उमस भरी रातों का सामना करना पड़ा. दिन में अधिकतम तापमान बीकानेर में 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सिरोही में 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
धूल भरी आंधी का अलर्ट
Photo Credit: Social Media X
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
इसके अलावा यह चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री, वनस्थली और कोटा में 43.1 डिग्री, पिलानी में 44.1 डिग्री, बाड़मेर में 45.0 डिग्री, जैसलमेर में 44.8 डिग्री, संगरिया में 39.8 डिग्री व फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
19 अप्रैल को चलेगी धूल भरी आंधी
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 48 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं/धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. साथ ही, 19 अप्रैल से जोधपुर, बीकानेर और कोटा संभाग में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट और कुछ स्थानों पर 'हीट वेव' चलने की संभावना है.
19-20 अप्रैल के दौरान पूर्वी राजस्थान में तूफान की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 19 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है. इसके प्रभाव से पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में आंधी-तूफान की संभावना है. राज्य में 20 अप्रैल से लू से राहत मिलने की भी संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें: MBBS और BDS अधिकारियों की रिटायरमेंट आयु होगी 62 साल, जानें राज्य सरकार को राजस्थान हाईकोर्ट ने क्या दिए निर्देश
वीडियो देखें