Rajasthan Weather: राजस्थान में मावठ से खिले किसानों के चेहरे तो लोगों की छूटी धुजणी, ऑरेज अलर्ट पर 18 जिले

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग 18 जिलों में शीलहर के साथ घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, झुंझनू, करौली, खैरथल तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना कुचामन, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rajasthan Weather
NDTV

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में नए साल का आगाज मौसम के बदले मिजाज के साथ हुआ है. एक तरफ जहां पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई मावठ (Mavat) ने एक तरफ जहां किसानों के चहरे खिल गए है वहीं दूसरी तरफ लोगों की कंपकंपी छुड़ा के रख दी है. जिसके कारण गुरुवार सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ले रखी है. टोंक, भीलवाड़ा, सीकर और झालावाड़ में अलसुबह हल्की मावठ दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और भी तेज हो गया. वहीं दूसरी ओर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है.इसके तहत ही प्रदेश के कई जिलों में अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते 18 जिलों में शीलहर के साथ घने कोहरे की अलर्ट जारी किया है. 

बीकानेर में बारिश 

पिछले 24 घंटों में बीकानेर, अजमेर, जोधपुर और जयपुर संभाग में हल्की बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक 26 मिलीमीटर बारिश बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में हुई. वही प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.अधिकतम तापमान जैसलमेर में 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जयपुर एयरपोर्ट पर खराब विजिबिलिटी के कारण पहले ही दो फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी हैं, और आने वाले दिनों में यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री, अलवर में 6.5 डिग्री, जयपुर में 11.4 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, कोटा में 9.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.4 डिग्री, बाड़मेर में 14.6 डिग्री, जैसलमेर में 14.3 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री , माउंट आबू में 8.4 डिग्री, बीकानेर में 13.0 डिग्री, चूरू में 9.1 डिग्री, श्री गंगानगर में 11.0 डिग्री, डूंगरपुर में 12.4 डिग्री, जालौर में 10.9 डिग्री, सिरोही में 9.4 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 7.3 डिग्री, करौली में 4.6 डिग्री, दौसा में 8.4 डिग्री और झुंझुनूं में 10.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

अगले 5 दिनों  के लिए घने कोहरा और शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 5 जनवरी तक राजस्थान के बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. जयपुर, अलवर और सीकर सहित करीब 18 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. जिसमें  अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, झुंझनू, करौली, खैरथल तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू,  डीडवाना कुचामन, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ शामिल है. इसके अनुसार कई स्थानों पर दृश्यता 50 से 100 मीटर तक गिर सकती है, जिससे यातायात और हवाई सेवाओं पर असर पड़ रहा है. जो 31 दिसंबर से देखी जा रही है. इसके अलावा शेखावाटी क्षेत्र में 4 से 6 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस* तक गिर सकता है, जिससे शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति बनेगी.

Advertisement

2026 में पड़ेगी कम ठंड IMD के आंकड़े दे रहे ये संकेत ?

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने गुरुवार को एक जानकारी साझा करते हुए बताया कि 2026 में राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में सामान्य से कम ठंड पड़ने का अनुमान है. इसके पीछे जलवायु परिवर्तन और वैश्विक तापमान में हो रही वृद्धि एक मुख्य कारण है. महापात्रा ने बताया कि वर्ष 2025, 1901 के बाद से आठवां सबसे गर्म साल रहा. 

ला-नीना और ईएनएसओ की दस्तक से मानसून रहेगा अच्छा 

वैज्ञानिक दृष्टि से एक राहत भरी खबर भी सामने आई है. वर्तमान में प्रशांत महासागर में 'ला-नीना' की स्थिति बनी हुई है. जिसके पूर्वानुमान के तहत मार्च तक ईएनएसओ (ENSO) सामान्य स्थिति में रहेगा और जून-जुलाई तक इसके स्थिर रहने की संभावना है. यह स्थिति आमतौर पर बेहतर मानसूनी बारिश का संकेत देती है, जो राजस्थान जैसे राज्य के कृषि क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुंटूर मिर्च: पाचन, रक्त शुद्धि और दर्द राहत का अद्भुत स्रोत