Rajasthan Rain Update: राजस्थान में मानसून की भारी बारिश के चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं, इसके चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं. कई स्थानों पर भारी से लेकर अति भारी बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच अजमेर शहर में रात भर लगातार बारिश ने निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी, जिससे कई सड़कें जलमग्न हो गईं और लोग अपने घरों में फंस गए. सोमवार को भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर समेत कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बरसात हुई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा सहित आस पास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
सोमवार 24 घंटे में बारिश का आंकड़ा
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह तक 24 घंटे में जोधपुर, झालावाड़, बीकानेर, प्रतापगढ़, जालौर में भी अति भारी दर्ज की गई. पाली, झुंझुनू, करौली, हनुमानगढ़, राजसमंद, अलवर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा और सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.सर्वाधिक बारिश चामू (जोधपुर) में 211 मिलीमीटर दर्ज की गई.
जैसलमेर में बारिश का असर न के बाराबर
मौसम विभाग की बीते 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अजमेर में 21.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 21.8 डिग्री, जयपुर में 24.6 डिग्री, पिलानी में 22.4 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.5 डिग्री, बाड़मेर में 26.4 डिग्री, जैसलमेर में 25.4 डिग्री, जोधपुर में 22.6 डिग्री, बीकानेर में 23.5 डिग्री, चूरू में 23.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.5 डिग्री, नागौर में 24.1 डिग्री, जालौर में 24.7 डिग्री, सिरोही में 20.2 डिग्री, करौली में 25.1 डिग्री और दौसा में 25.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
21 जिलों में येलो अलर्ट जारी
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी पांच-छह दिन तक मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसके तहत मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार, 2 सितंबर को 5 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.पूर्वी राजस्थान के जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा सहित आस पास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
5 से 7 सितंबर तक मूसलाधार बारिश का अनुमान
आगामी 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से दक्षिणी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में चार से सात सितंबर के दौरान पुनः बढ़ोतरी हो सकती है.जिसके तहत राज्य के दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा. 5 से 7 सितंबर तक दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें: अमित शाह अचानक पहुंचे जयपुर... फ्लाइट में ही सीएम से 45 मिनट की बातचीत, फिर दिल्ली रवाना