Weather today in Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जा रहा है, जिसने सर्दी का असर बढ़ा दिया है. लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना शुरु कर दिया है. जिसके चलते सड़के सुबह कोहरे का असर भी बढ़ने लगा है मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीती रात प्रदेश के कई जिलों में पारा 5.0 से 10.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वही ताजा अपडेट के अनुसार अगले 10 दिनों तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम ड्राई रहेगा . साथ ही दक्षिणी राजस्थान के हिस्सों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
सीकर सबसे ठंडा
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है, लेकिन ठंड का प्रकोप बना हुआ है. बुधवार को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा रहा लेकिन सर्दी के असर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. कई जिलों में देर रात और अल सुबह घने कोहरे का असर भी देखा गया. तापमान की बात करें तो बुधवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इन जिलों में दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.5 डिग्री, अलवर में 8.3 डिग्री, जयपुर में 11.8 डिग्री, पिलानी में 8.7 डिग्री, कोटा में 11.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.2 डिग्री, बाड़मेर में 13.1 डिग्री, जैसलमेर में 11.7 डिग्री, चूरू में 8.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.9 डिग्री, जोधपुर में 10.0 डिग्री, बीकानेर में 12.2 डिग्री, नागौर में 5.9 डिग्री, जालौर में 7.0 डिग्री, सिरोही में 7.4 डिग्री, करौली में 8.7 डिग्री और दौसा में 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अगले 10 दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, यानी ठंड का असर फिलहाल बरकरार रहेगा. हालांकि, दक्षिणी राजस्थान में पूर्वी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. समग्र रूप से, प्रदेश में कई जिलों के तापमान में गिरावट आ सकती है और कोहरे का असर भी बढ़ने की संभावना है। निवासियों को आने वाले दिनों में भी ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: 'कई बार नेचुरल डेथ...' राजस्थान में SIR के बीच BLO की मौत पर क्या बोले किरोड़ी लाल