Today Weather in Rajasthan: राजस्थान इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है. शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पिछले दो-तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हुई थी और ठंड से कुछ राहत मिली थी. लेकिन अब ठंड तेजी से वापस आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी.
माउंट आबू रहा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य के तापमान की बात की जाए तो सोमवार को मौसम शुष्क बना रहा. प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 7.6 डिग्री रहा.
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान ये रहा
इसके अलावा पाली में 8, पिलानी में 9, चित्तौड़गढ़ में 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. साथ ही सीकर, चूरू, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के पास दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में अधिकतम 27.3 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. जयपुर में सुबह से ही सर्द हवाओं ने लोगों की ठिठुरन और बढ़ा दी है.
15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
मंगलवार को मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, आज भी राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. इसके तहत विभाग ने 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जिसमें अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली, सवाई माधोपुर, सिरोही, चूरू और हनुमानगढ़ शामिल है. इन इलाकों के आसपास घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. जो 24 दिसंबर तक जारी रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा साथ ही अगले एक हफ्ते तक राज्य में मौसम सूखा रहेगा और शीतलहर चलती रहेगी.
भिवाड़ी में AQI 300 पार
वहीं, सर्दियों के मौसम में प्रदेश में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर बना हुआ है. हालात यह है कि कुछ इलाकों में यह 300 के पार कर गया है. जिसमें भिवाड़ी में AQI 359 दर्ज किया गया, जो बहुत गंभीर स्थिति को दर्शाता है. इसके अलावा कोटा में AQI 240, भीलवाड़ा में 200, श्रीगंगानगर में 236, सीकर में 206, बीकानेर में 225 दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर के प्रदूषण के स्तर की बात की जाए तो गुलाबी नगरी में AQI 237 दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में ही कोटा, सीकर, बीकानेर, गंगानगर समेत कई शहरों में AQI 200 से ऊपर चला गया है, जो गंभीर है.
यह भी पढ़ें: जयपुर के स्कूल में चौथी क्लास की छात्रा अमायरा की आत्महत्या का मामला, 50 दिन बाद स्कूल ने लिया एक्शन