Rajasthan Weather: राजस्थान के माउंट आबू में 0 डिग्री तापमान,15 साल का टूटा रिकॉर्ड, जानें IMD की पूरे हफ्ते की भविष्यवाणी

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, हवा के पैटर्न में बदलाव के कारण 24 से 26 नवंबर तक जयपुर समेत कई जिलों में तेज ठंडी हवाएं चलने और रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Rajasthan Today weather: राजस्थान में इन दिनों सर्दी का जोर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इस वजह से उत्तरी बर्फीली हवाओं ने राज्य के तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे ठंड का असर बढ़ रहा है. कई जिलों में रात का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे सुबह और देर शाम को ठिठुरन भी बढ़ गई है. इसके अलावा अब कोहरे का असर भी बढ़ने लगा है. पिछले दो हफ्तों से सीकर में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. ताजा अपडेट में शेखावत वाले इलाकों में शायद ही कोई राहत मिले.मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, हवा के पैटर्न में बदलाव के कारण 24 से 26 नवंबर तक जयपुर समेत कई जिलों में तेज ठंडी हवाएं चलने और रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

माउंट आबू में सर्दी से टूटा 15 साल का रिकॉर्ड

पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में ठंड ने इस कदर दस्तक दी है कि 15 साल में पहली बार नवंबर में ही पारा शून्य पर पहुंच गया है.पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान लगातार जमाव बिंदु (0°C) पर दर्ज किया जा रहा है. जिसके कारण स्थानीय जनजीवन पर असर देखने को मिल रहा है.सुबह और शाम में लोग जगह–जगह अलाव तापते नजर आ रहे हैं. 

सीकर रहा सबसे ठंडा

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राजस्थान के सभी जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा.तापमान की बात करें तो दिन में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का पारा सीकर के फतेहपुर में गिरकर 7.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पूरे प्रदेश में न्यूनतम रहा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि राज्य में औसत आर्द्रता 30 से 70 प्रतिशत के बीच रही, जो मौसम में लगातार हो रहे बदलावों की ओर इशारा करती है.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अजमेर में 13.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.4 डिग्री, अलवर में 10.0 डिग्री, जयपुर में 13.3 डिग्री, पिलानी में 10.2 डिग्री, सीकर में 8.5 डिग्री, कोटा में 12.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री, बाड़मेर में 15.6 डिग्री, जैसलमेर में 11.9 डिग्री, जोधपुर में 10.6 डिग्री, बीकानेर में 12.0 डिग्री, चूरू में 9.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 10.5 डिग्री, नागौर में 8.9 डिग्री, जालौर में 8.6 डिग्री, करोली में 10.8 डिग्री, दौसा में 9.3 डिग्री और झुंझुनूं में 10.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

 24 से 26 नवंबर बढ़ेगी सर्दी

एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर से राजस्थान में आज से अगले चार दिन कड़ाके की सर्दी का असर रहने वाला है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार विंड पैटर्न में बदलाव से 24 से 26 नवंबर तक जयपुर समेत कई जिलों में तेज सर्द हवा चलने और रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने के आसार हैं. मैदानी इलाकों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज होने की भी आशंका है, वहीं 27 से 29 नवंबर के दौरान फिर से मौसम का मिजाज शुष्क रहने पर कड़ाके की सर्दी से आंशिक मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Netra Mantena Royal Wedding Photos: उदयपुर की पिछोला झील के बीच अमेरिकी अरबपति की बेटी की शाही शादी, देखें तस्वीरें

Advertisement
Topics mentioned in this article