Rajasthan Rain: अलविदा मानसून! राजस्थान से जाने की तैयारी, 13 जिलों में विदाई से पहले आखिरी बार बरसेंगे बादल

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने 24 सितंबर को राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर में गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather
Ians

Rajasthan Weather: राजस्थान से मानसून की विदाई में अब केवल एक दिन बाकी है. 25 सितंबर तक यह पूरी तरह से प्रदेश के हर हिस्से से विदा हो जाएगा. जाने से पहले एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के पूर्वी जिलों में बारिश हो रही है. एक कमजोर सा पश्चिमी विक्षोभ चार दिन पहले एक्टिव हुआ था. ऐसा माना जा रहा था कि उसका असर दो दिन तक रहने वाला है लेकिन उसका प्रभाव लंबा खिंचता चला जा रहा है. मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार 24 सितंबर को राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है. 

श्रीगंगानगर शहर 5 दिन से सबसे रहा गर्म

प्रदेश में 24 घंटे के तापमान की बात करें तो  पिछले पांच दिन से श्रीगंगानगर शहर सबसे गर्म है. मंगलावर 23 सितंबर को भी गंगानगर में दिन का तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही न्यूनतम तापमान सिरोही के 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा. 

न्यूनतम तापमान का आकंड़ा

जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, सोमवार के अधिकतम तापमान की बात करें तो अजमेर का तापमान 23.3 डिग्री , भीलवाड़ा 24.4 डिग्री , वनस्थली 22.8डिग्री , अलवर 24 डिग्री , पिलानी 29.2डिग्री , सीकर, सीकर और चितौड़गढ़ 24डिग्री , सिरोही 18.1डिग्री, करौली 23.1डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया. 

इन जिलों में जारी अलर्ट
Photo Credit: Social Media X

13 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार 24 सितंबर को राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर में गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. 

Advertisement

 27 से 30 पूर्वी राजस्थान में येलो अलर्ट जारी 

राजस्थान में आगामी मौसम की बात करें तो विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 2 सिंतबर को पूर्वी राजस्थान में बारिश के साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगी. वही 25-26 को कोई अलर्ट नहीं है. इशके बाद 27 से 30 सितंबर पूरे पूर्वी राजस्थान में फिर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते गरज चमक साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: एसआई भर्ती 2021 मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, भर्ती फिर से रद्द होगी या नहीं?

Advertisement