Today in Rajasthan Weather: राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार रात तापमान में हुई भारी गिरावट के बाद समूचा प्रदेश ठिठुरन की चपेट में . उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही, वहीं बुधवार दिन भर चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी है.राज्य के कई जिलों में पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में 5 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है.
फतेहपुर रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सीकर का फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके ठीक बाद नागौर का नंबर रहा, जहां रात का पारा 3.4 डिग्री तक पहुंच गया.
अन्य प्रमुख शहरों का हाल कुछ इस प्रकार है:
विभाग ने बताया कि सीकर में रात का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा जबकि चूरू में यह 5.8 डिग्री, माउंट आबू में 6.6 डिग्री, झुंझुनू में 6.8 डिग्री और पिलानी में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दौसा में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ जैसलमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा और बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री, 10.5 डिग्री, 11 डिग्री, 12.2 डिग्री और 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले 7 दिन भारी शीतलहर का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में सर्दी का यह सितम अगले एक सप्ताह तक जारी रहने वाला है. विभाग ने झुंझुनू, सीकर, चूरू, नागौर और डीडवाना-कुचामन जिलों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
सर्दी बढ़ी तो प्रदूषण घटा
ठिठुरन के बीच राजस्थान वासियों के लिए एक अच्छी खबर भी आई है. सर्द हवाओं के चलने से हवा की गुणवत्ता (AQI) में सुधार दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर का AQI सुधरकर 119 पर आ गया है. भिवाड़ी, जो पिछले दिनों 400+ के साथ प्रदूषण का केंद्र बना हुआ था, वहां भी बड़ी गिरावट देखी गई है और अब AQI 214 दर्ज किया गया है. इसी के साथ सीकर, कोटा और जैसलमेर जैसे जिलों में भी हवा का स्तर 200 से नीचे बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: अरावली पर सरकार का बड़ा फैसला, नए खनन की नहीं होगी इजाजत