Today weather in Rajasthan: राजस्थान में उत्तरी-पश्चिमी हवा के असर से मंगलवार को शेखावाटी बेल्ट समेत कई जिलों के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा. धुंध के कारण धूप कमजोर रही और हल्की ठंडी हवाओं का असर महसूस किया गया. इससे दिन में सर्दी का प्रभाव थोड़ा बढ़ गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट जारी है. माउंट आबू में तो तेज सर्दी के चकते गाड़ियों की छत ओर घर पर हल्की बर्फ जम गई. मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे बाद राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है, जिसमें जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
सीकर में लगातार गिर रहा तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर ने 24 घंटे के तापमान के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में 12.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 13.6 डिग्री, अलवर में 8.5 डिग्री, जयपुर में 13.2 डिग्री, पिलानी में 8.2 डिग्री, सीकर में 6.5 डिग्री, कोटा में 14.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 13.5 डिग्री, बाड़मेर में 15.8 डिग्री, जैसलमेर में 14.5 डिग्री, जोधपुर में 14.8 डिग्री, बीकानेर में 13.4 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 9.3 डिग्री, नागौर में 6.9 डिग्री, जालौर में 13.6 डिग्री, सिरोही में 15.4 डिग्री, करोली में 8.4 डिग्री, दौसा में 7.8 डिग्री और झुंझुनूं में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अगले 48 घंटे के दौरान शुरू होगा बारिश का सिलसिला
मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी की राजस्थान के कई जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना है. इसके अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27-28 नवंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना है. 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 28 नवंबर को उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें; सीएम भजनलाल का पाली को बड़ा तोहफा, बाली में 110 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास