Today Rajasthan Weather: राजस्थान का मौसम आज से फिर बदलने वाला है.एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ सर्दी के असर में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार यानी आज से राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने वाली है. जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई गई है.जिसके चलते जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
सीकर रहा ठंडा
मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बुधवार को सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 11.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 13.2 डिग्री, अलवर में 6.5 डिग्री, जयपुर में 11.6 डिग्री, पिलानी में 7.0 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, कोटा में 14.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 13.4 डिग्री, बाड़मेर में 14.9 डिग्री, जैसलमेर में 12.9 डिग्री, जोधपुर में 13.6 डिग्री, बीकानेर में 13.2 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 8.7 डिग्री, नागौर में 5.2 डिग्री, जालौर में 13.0 डिग्री, सिरोही में 13.3 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 2.9 डिग्री, करौली में 7.1 डिग्री, दौसा में 6.5 डिग्री और झुंझुनूं में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
गुरुवार को बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की ओर जारी किए गए ताजा बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार 27 नवंबर को जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
28 नवंबर को भी बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 28 नवंबर को भी यह विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसका असर अजमेर, जयपुर संभाग और आस-पास के जिलों में देखने को मिलेगा. बारिश और बादलों की वजह से दिन का तापमान गिरने लगेगा तथा रातें और अधिक ठंडी होंगी. साथ ही सुबह के समय कोहरे में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: चलती हुई बोलेरो की स्टियरिंग अचानक लॉक, अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार; चालक की मौत