Rajasthan Rain: जयपुर से सवाई माधोपुर तक आसमानी आफत, बह गईं गाड़ियां, अगले 72 घंटे अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 28 अगस्त को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिणी भागों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है, जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर और प्रतापगढ़ शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की रफ्तार कुछ जगह धीरे होनी शुरु हो गई है, जिसके कारण लोगों ने राहत की सांस की है लेकिन पूर्वी हिस्सों में अभी भारी बारिश का कहर जारी है. बुधवार को जयपुर, जोधपुर और भरतपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर देखने को मिला. जो फिलहाल इसी तरह जारी रहेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 28 अगस्त को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिणी भागों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है, जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर और प्रतापगढ़ शामिल हैं.

पिछले 24 घंटों में वर्षा का डेटा

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, उदयपुर, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, राजसमंद समेत अन्य जिलों में बारिश दर्ज हुई. जिसमें सबसे ज्यादा बरसात उदयपुर के सलूंबर में 34MM दर्ज हुई. राज्य में एक जून से 25 अगस्त तक औसत 350MM बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 546.3MM बरसात हो चुकी है.

डेली डाटा रिपोर्ट

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं,दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 22.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 23.7 डिग्री, जयपुर में 25.5 डिग्री, पिलानी में 24.7 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 24.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.2 डिग्री, बाड़मेर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 24.4 डिग्री, जोधपुर में 23.6 डिग्री, बीकानेर में 26.9 डिग्री, चूरू में 26.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.4 डिग्री, नागौर में 27.3 डिग्री, डूंगरपुर में 25.4 में डिग्री, जालौर में 23.4 डिग्री, सिरोही में 17.9 डिग्री, करौली में 26.2 डिग्री और दौसा में 26.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

8 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 28 अगस्त (गुरुवार) को राज्य दक्षिणी भागों  के 8 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है, जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर और प्रतापगढ़ शामिल हैं.

29 से 31 अगस्त तक बढ़ेगी बारिश

ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा, जिसके कारण राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. मौसम विभाग के अनुसार, 28 अगस्त को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

इसके असर से 29 और 30 अगस्त से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी. इस दौरान कोटा और उदयपुर संभागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 29 से 31 अगस्त के बीच मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने यह भी बताया है कि सितंबर के पहले सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: अस्पतालों को राजस्थान सरकार की चेतावनी, RGHS सेवाओं से इनकार करने वालों की बनेगी लिस्ट... फिर होगी कार्रवाई

Advertisement
Topics mentioned in this article