Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में अचानक बारिश के कारण एक बार फिर मौसम में सुबह-शाम की ठंडक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
बारिश से भीगे गंगानगर और हनुमानगढ़
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई तथा शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहा. इसके साथ ही सबसे अधिक अधिकतम तापमान जालौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 27 से 99 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 17.7 डिग्री, जयपुर में 19.3 डिग्री, सीकर में 17 डिग्री, कोटा में 17.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 15.4 डिग्री, बाड़मेर में 21.9 डिग्री, जैसलमेर में 18.0 डिग्री, जोधपुर में 18.9 डिग्री, बीकानेर में 21.4 डिग्री, चूरू में 19.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 18 और माउंट आबू में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
28 फरवरी को बीकानेर समेत इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने 28 फरवरी के लिए बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है, जिसमें झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है. इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के अंदर प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. इससे मौसम में बदलाव आएगा और शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसका असर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रहेगा, जिसका असर दिखना शुरू हो गया है. जिसके चलते 1 मार्च तक कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. जिसके चलते अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा.
यह भी पढ़ें: दिया कुमारी ने फिर की कई बड़ी घोषणाएं, युवाओं से लेकर महिला और किसानों को सौगात