Rajasthan Rain: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में फिर लौटी ठंड, आज बीकानेर समेत इन इलाकों में होगी बारिश

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के साथ-साथ आम लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त कर दिया है. यह असर पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिला है. मौसम विभाग के अनुसार इसका असर 4 मार्च तक देखने को मिलेगा, ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

रातभर चली सर्द हवाएं

अगर बीते 24 घंटे यानी रविवार के मौसम की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि के बाद रातभर ठंडी हवाएं चलीं. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई और अन्य इलाकों में मौसम सामान्य रहा.  राज्य में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.7 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम लूणकरणसर में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान का हाल

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 16.7 डिग्री, जयपुर में 18.3 डिग्री, सीकर में 15.5 डिग्री, कोटा में 18.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 15 डिग्री, बाड़मेर में 19.4 डिग्री, जैसलमेर में 16.9 डिग्री, जोधपुर में 19.2 डिग्री, बीकानेर में 15.2 डिग्री, चूरू में 14 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

4-5 मार्च को  बीकानेर में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कुछ इलाकों पर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज यानी सोमवार को प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद अगले 3-4 दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की प्रबल संभावना है. इसके बाद फिर 5 मार्च को बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री व अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है. वहीं, 7 मार्च से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी. जो सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक दर्ज होने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: चारपाई पर लेटी डेढ़ महीने की बच्ची पर पुलिसकर्मी ने रखा पैर, मासूम की मौत; रात में दबिश देन गई थी पुलिस