Today Weather in Rajasthan: साल 2025 की विदाई की घड़ियां नजदीक हैं. 17 घंटों बाद 2026 की नई सुबह होगी. इसके आगाज के साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड का नया दौर शुरू होने वाला है. बीते दिन में प्रदेश के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम केंद्र के मुताबिक, 31 दिसंबर को संभावित बारिश के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा, जिससे आने वाले दिनों में सर्दी और भी भीषण हो सकती है.
फतेहपुर में साल के आखिरी दिन भी ठंड का बरकरार
24 घंटे के तापमान की बात करें तो मंगलवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ में 29.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.0 डिग्री, अलवर में 7.0 डिग्री, जयपुर में 10.0 डिग्री, पिलानी में 7.0 डिग्री, सीकर में 6.5 डिग्री, कोटा में 9.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.6 डिग्री, बाड़मेर में 12.0 डिग्री, जैसलमेर में 12.8 डिग्री, जोधपुर में 10.9 डिग्री , बीकानेर में 12.9 डिग्री, चूरू में 7.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 9.2 डिग्री, डूंगरपुर में 11.4 डिग्री, जालौर में 8.2 डिग्री, सिरोही में 7.4 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 4.0 डिग्री, करौली में 8.8 डिग्री, दौसा में 9.0 डिग्री और झुंझुनूं में 8.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
बारिश, कोहरा और शीतलहर से होगा नए साल का स्वागत
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद एक जनवरी यानी नए साल की पहली सुबह के साथ ही बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि दो जनवरी से फिर मौसम शुष्क रह सकता है. इसके साथ ही एक से तीन जनवरी तक राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में फिर से घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है.जबकि, दो से चार जनवरी के बीच शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बन सकती है और इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
यह भी पढ़ें: जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द, स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का क्या होगा? पढ़ें हर जानकारी