Rajasthan Winter: राजस्थान में कंपकंपाती सर्दी से लोगों की छुटी धुजणी, एक दिन में ढाई डिग्री तक लुढ़का पारा, शीतलहर का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है. शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, चूरू और झुंझुनू के इलाके) में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जिसके कारण इन इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का जोर लगातार बढ़ रहा है. शीतलहर के चलते तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. इसका सबसे ज्यादा असर सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर व आस-पास के इलाकों में दिख रहा है. यहां के कई जिलों में रात का तापमान लगातार गिर रहा है. कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. गुरुवार रात को सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही आगामी दिनों में शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, चूरू और झुंझुनू के इलाके) में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जिसके कारण इन इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. 

फतेहपुर रहा सबसे ठंडा

बीते 24 घंटों के तापमान की बात करे तो सबसे अधिक तापमान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औरात मात्रा लगभग 35 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

 कंपकंपाती  सर्दी में प्रमुख शहरों का तापमान ये रहा

मौसम केंद्र जयपुर के  24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. एक ही दिन में न्यूनतम तापमान में करीब ढाई डिग्री की गिरावट दर्ज होने से रात का मौसम बेहद सर्द हो गया है. जहां लोग पहले कंबल से काम चला रहे थे वही अब बिना रजाई के बात नहीं बन रही है. शाम होते ही घरों के बाहर लोग अलाव जलाते हुए दिख जाते है. 

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 11.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.0 डिग्री, अलवर में 5.0, जयपुर में 10.7 डिग्री, पिलानी में 5.4 डिग्री, सीकर में 3.8 डिग्री, कोटा में 12.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री, बाड़मेर में 14.0 डिग्री, जैसलमेर में 9.6 डिग्री, जोधपुर में 13.7 डिग्री, बीकानेर में 8.2 डिग्री, चूरू में 4.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.5 डिग्री, अंता बारां में 10.4 डिग्री, जालौर में 12.8 डिग्री, सिरोही में 8.7 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 2.2 डिग्री, करौली में 6.3 डिग्री, दौसा में 4.8 डिग्री और झुंझुनूं में 6.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

और गिरेगा पारा, शीतलहर की संभावना

मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी दिनों में उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुभाष ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, चूरू और झुंझुनू के इलाके) में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जिसके कारण इन इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलवा आने वाले अगले दो दिनों में सीकर और आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का असर बना रहेगा, जिसके लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. तेज उत्तरी हवाएं लगातार चल रही हैं, जो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट ला सकती हैं. शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस  से नीचे जाने की भी आशंका है।

आगामी सप्ताह मौसम रहेगा शुष्क

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अन्य भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है. तीन दिन बाद मौसम में हल्का बदलाव संभव है, लेकिन फिलहाल ठंड से कोई बड़ी राहत मिलने के संकेत नहीं हैं, और अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में ठंड का असर तेज बना रहेगा. इसी के साथ मौसम विभाग के वैज्ञानिको ने किसानों और आम जनता को सलाह दी है कि तेज ठंड और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए सुबह-शाम विशेष सावधानी बरते. 

Advertisement

यह भी पढ़ें; विद्यार्थियों को सही दिशा देगा ‘My Career Advisor' ऐप, मिलेगा पर्सनलाइज्ड करियर गाइडेंस