Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता जारी है. पूर्व के साथ पश्चिम में भी जोरदार बारिश हो रही है. इस मानसून सीजन में अब तक प्रदेश में सामान्य से 137% ज्यादा बारिश हो चुकी है. बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी की आवक जारी है, जिससे बांध का गेज बढ़कर 313.74 आरएल मीटर हो गया है. शनिवार को सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में 2 से 9 इंच पानी गिरा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिन में भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी और कभी भारी बारिश होने की संभावना है.
इंद्रगढ़ में बादल मेहरबान
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार दिन में राज्य में कई स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई. बीते चौबीस घंटे में बूंदी के इंद्रगढ़ में सबसे अधिक 144 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.इसके अलावा शनिवार को दिन में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शनिवार को जिलों में बारिश का आंकड़ा
विभाग के अनुसार इस दौरान सीकर में 45 मिलीमीटर, वनस्थली में 26 मिलीमीटर, जयपुर में 14 मिलीमीटर, कोटा में 7.2 मिलीमीटर, फतेहपुर में सात मिलीमीटर बारिश हुई, वहीं कई और जगह भी बूंदाबांदी और बारिश हुई.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 24.7 डिग्री, अलवर में 27.5 डिग्री, जयपुर में 27.0 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 24.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.5 डिग्री, बाड़मेर 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 27.8 डिग्री, जोधपुर में 26.0 डिग्री, बीकानेर में 29.5 डिग्री, चूरू में 29.0 डिग्री और श्री गंगानगर में . डिग्री और माउंट आबू में 16.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
रविवार से कम हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के आगामी दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं. लेकिन राज्य के भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों में मध्यम से भारी और कभी भारी बारिश होने की संभावना है तथा 6 जुलाई से दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 2-3 दिनों तक बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है.विभाग के अनुसार हालांकि 6 जुलाई से जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन; नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलूस