Rajasthan Winter: राजस्थान के मैदानी इलाकों में शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. इसके कारण लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने को मजबूर हैं. हालात ये हैं कि सीकर के फतेहपुर में लगातार चौथे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. चूरू के ग्रामीण इलाकों में ओस की बूंदें जम गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की संभावना है.
कार पर जमी बर्फ को हटाते हुए
फतेहपुर रहा सबसे ठंडा शहर
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम मुख्यत शुष्क ही रहा. हालांकि, राज्य में एक-दो स्थानों में अतिशीत लहर और कुछ स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई. वहीं, प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा न्यूनतम तापमान -1.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर, सीकर में दर्ज किया गया.
कोल्डवेव का अलर्ट
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 5.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.2 में डिग्री, जयपुर में 7.8 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, कोटा में 5.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.2 डिग्री, बाड़मेर में 9.9 डिग्री, जैसलमेर में 5.8 डिग्री, जोधपुर में 10.0 डिग्री, बीकानेर में 4.8 डिग्री, चूरू में 1.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 5.4 डिग्री, माउंट आबू में 1.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
सोमवार को शीतलहर का कहर रहेगा जारी
सोमवार के तापमान की बात की जाए तो मौसम विभाग जयपुर ने दिन में मौसम पहले जैसा रहने का अपडेट जारी किया है. साथ ही उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान के जिलों दौसा,सिरोही, अजमेर,बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापनगर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. जिससे न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़कने का अंदेशा जताया गया है.
चार-पांच दिन अभी और छूटेगी धूजणी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई है. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में किसी प्रकार के विशेष परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन राज्य में आगामी चार-पांच दिन कोल्डवेव की स्थिति जारी रहने की जानकारी दी है.