Dust storm and heat wave alert in Rajasthan: उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले कुछ समय से चल रही गर्मी की लहर अब कम होने के आसार नहीं हैं. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का कोई खास प्रभाव नहीं दिखेगा. दिल्ली-एनसीआर में कल (15 मई) धूल भरी आंधी और धुंध की स्थिति देखी गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह स्थिति दबाव ढाल (प्रेशर ग्रेडियंट) में अंतर की वजह से उत्पन्न हुई है. राजस्थान में उच्च तापमान के कारण दबाव कम हो रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में दबाव बढ़ रहा है. इस दबाव अंतर के कारण धूल भरी हवाएं दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पश्चिमी राजस्थान में आज भी धूल भरी आंधी की संभावना है, जबकि पंजाब और हरियाणा में इसका असर कम हो सकता है.
कई जिलों में 45 डिग्री तक रहेगा तापमान
बीते दिन श्रीगंगानगर जिले में हल्की बारिश हुई. श्रीगंगानगर की अनुपगढ़ तहसील में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई. बीकानेर, गंगानगर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री तक रह सकता है.
पूर्वी राजस्थान में हुई बूंदाबांदी
कल (15 मई) पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदाबादी दर्ज की गई. जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. कोटा, उदयपुर संभाग में छुटपुट स्थानों पर दोपहर बाद मेघगर्जन होने और कई क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
अगले कुछ हीटवेव का भी दिखेगा असर
वहीं, राजस्थान में भी कुछ दिन हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. श्रीगंगानगर में तापमान 45.8 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यनूतम 24.3 तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः जैसलमेर डीएम के खिलाफ उतरा RAS एसोसिएशन, लगाए कई गंभीर आरोप... सरकार को दी चेतावनी