Rajasthan Rain: राजस्थान में बरिश के साथ ओलों का डबल अटैक, किसानों की बढ़ी चिंता

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है और किसानों को अपनी फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan weather

Rajasthan Weather: राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. शनिवार को झुंझुनूं और अलवर के तिजारा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे यहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

बारिश के कारण कोहरे का कमबैक

मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटे यानी शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 36.6 डिग्री और सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शनिवार को हुई बारिश का आंकड़ा

शनिवार को चूरू में 28 मिमी, चूरू तहसील में 28 मिमी, झुंझुनूं के चिड़ावा में 18 मिमी, मलसीसर में 14 मिमी, भुहाना में 13 मिमी, तिजारा में 10 मिमी, तारानगर/रैणी में 10 मिमी, पिलानी में 9 मिमी, राजगढ़/सदरपुर में 8 मिमी, अलवर के कोटकासिम, टपूकड़ा में 7 मिमी, चूरू के भादरा में 7 मिमी, हनुमानगढ़ के डूंगरगढ़ में 7 मिमी, बीकानेर में 6.6 मिमी तथा अन्य कई स्थानों पर 1 से 3 मिमी बारिश हुई.

Advertisement

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री, जयपुर में 16.6 डिग्री, सीकर में 15.5 डिग्री, कोटा में 18.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 16.8 डिग्री, बाड़मेर में 20.4 डिग्री, जैसलमेर में 17.8 डिग्री, जोधपुर में 17.6 डिग्री, बीकानेर में 17.7 डिग्री, चूरू में 16.6 डिग्री और श्रीगंगानगर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

रविवार के बाद बदलेगा मौसम

इसके अलावा जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार के बाद अगले चार-पांच दिन तक राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही विभाग ने बताया कि दो मार्च से अगले 4-5 दिन तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में बनी देश की सबसे अनूठी टनल, ऊपर टाइगर रिजर्व में घूमेंगे वन्य जीव; 60 मीटर नीचे 8 लेन टनल में फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

Topics mentioned in this article