Rajasthan Weather: राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. शनिवार को झुंझुनूं और अलवर के तिजारा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे यहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश के कारण कोहरे का कमबैक
मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटे यानी शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 36.6 डिग्री और सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शनिवार को हुई बारिश का आंकड़ा
शनिवार को चूरू में 28 मिमी, चूरू तहसील में 28 मिमी, झुंझुनूं के चिड़ावा में 18 मिमी, मलसीसर में 14 मिमी, भुहाना में 13 मिमी, तिजारा में 10 मिमी, तारानगर/रैणी में 10 मिमी, पिलानी में 9 मिमी, राजगढ़/सदरपुर में 8 मिमी, अलवर के कोटकासिम, टपूकड़ा में 7 मिमी, चूरू के भादरा में 7 मिमी, हनुमानगढ़ के डूंगरगढ़ में 7 मिमी, बीकानेर में 6.6 मिमी तथा अन्य कई स्थानों पर 1 से 3 मिमी बारिश हुई.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री, जयपुर में 16.6 डिग्री, सीकर में 15.5 डिग्री, कोटा में 18.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 16.8 डिग्री, बाड़मेर में 20.4 डिग्री, जैसलमेर में 17.8 डिग्री, जोधपुर में 17.6 डिग्री, बीकानेर में 17.7 डिग्री, चूरू में 16.6 डिग्री और श्रीगंगानगर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रविवार के बाद बदलेगा मौसम
इसके अलावा जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार के बाद अगले चार-पांच दिन तक राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही विभाग ने बताया कि दो मार्च से अगले 4-5 दिन तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है.