Weather Alert: दो दिन राजस्थान के लिए फिर बढ़ेगी मुसीबत, इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: बीते दिन पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों में भी हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं पर भारी बरसात हुई. अगले दो दिन भी यह दौर जारी रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Heavy Rain alert in Rajasthan: राजस्थान में मानसून सक्रिय होने से कई हिस्सों में भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई जिलों में हाल ही में भारी बारिश हुई. कल (16 जुलाई) को अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा. धौलपुर के मनिया में सबसे अधिक 54 मिमी वर्षा दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों में भी हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं, 17-18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों दर्ज होने की संभावना है.

आज पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके आगामी 2 दिनों में आगे बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से 17 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

जानिए, बीते दिन कैसा रहा प्रदेश का मौसम

इन इलाकों में भी हो सकती है छिटपुट बारिश

18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने व अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की - मध्यम बारिश होने व जोधपुर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'उदयपुर फाइल्स' की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, हाईकोर्ट ने रिलीज पर लगाई थी रोक