Rajasthan Weather Update: राजस्‍थान में पश्‍च‍िम‍ी व‍िक्षोभ का द‍िखेगा असर, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम 

Rajasthan Weather Update: राजस्‍थान में मार्च के शुरू में ही कई ज‍िलों में गर्मी पड़ने लगी है. लेक‍िन, आज से मौसम बदल जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान में बादल छाए हुए हैं.

Rajasthan Weather Alert: राजस्‍थान में 13 से 16 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम व‍िभाग ने अलर्ट क‍िया है. होली पर 14 और 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग और जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 

सामाान्य से 4 से 8 ड‍िग्री ऊपर तापमान 

वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहे हैं. आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और 13 मार्च से तापमान 2 से 3 डिग्री स‍ेल्‍स‍ियस गिरावट होने की संभावना है. 10-11 मार्च को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्‍स‍ियस (सामान्य से 6-7 डिग्री ऊपर) दर्ज  क‍िया गया. 

Advertisement
Advertisement

बुधवार को शुष्‍क रहा राजस्‍थान का मौसम 

मौसम व‍िभाग के अनुसार बुधवार (12 मार्च) को मौसम मुख्‍य रूप से शुष्‍क रहा. बाड़मेर में सबसे अध‍िक तापमान 41.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस और न्‍यूनतम तापमान 13.1 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज क‍िया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 90% के मध्य दर्ज की गयी.

Advertisement

बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्‍स‍ियस तापमान रहा 

मौसम व‍िभाग के अनुसार बुधवार (12 मार्च) को अजमेर में 35.8 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, अलवर में 32.4 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जयपुर में 35.4 डिग्री सेल्‍स‍ियस, सीकर में 33.0 डिग्री सेल्‍स‍ियस, कोटा में 38.2 डिग्री सेल्‍स‍ियस, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री सेल्‍स‍ियस, बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जैसलमेर में 36.8 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जोधपुर में 38.0 डिग्री सेल्‍स‍ियस, बीकानेर में 34.8 डिग्री सेल्‍स‍ियस, चूरू में 34.2 डिग्री सेल्‍स‍ियस, श्री गंगानगर में 31.4 डिग्री सेल्‍स‍ियस और माउंट आबू में 28.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा, 10 हजार श‍िक्षकों और 4 हजार पटवार‍ियों की होगी भर्ती