Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है. बीते दिन (26 जुलाई) को पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ अनेक स्थानों पर हल्की मध्यम वर्षा दर्ज की गई. कहीं-कहीं पर भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा दौसा में 158 मिलीमीटर दर्ज की गई. अगले 3 दिनों के दौरान राजस्थान समेत मध्य भारत और पश्चिमी तट और उससे सटे घाट क्षेत्रों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. अगले 48 घंटे (27 और 28 जुलाई) के दौरान पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. राजस्थान में तापमान भी 40 डिग्री के नीचे बना हुआ है. सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 39 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान अजमेर में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पूर्वी राजस्थान में होगी भारी बारिश!
मौसम विभाग के अनुसार, आज से मानसून का चौथा दौर शुरू होगा. रविवार, 27 जुलाई से बारिश की गतिविधि और तेज होने की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां 29-30 जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है. पहले सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में अलर्ट
टोंक जिले और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हल्की से मध्यम वर्षा औरर आकाशीय बिजली आने की संभावना है. जयपुर, दौरा, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, अलवर, नागौर, अजमेर, पाली, बारां, सीकर, करौली, भीलवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
अगले 10 दिन तक बारिश का पूर्वानुमान
वहीं, इस महीने के अंत के बाद अगस्त के पहले महीने में भी बारिश का पूर्वानुमान है. 1 से 7 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. अगले महीने पहले और दूसरे सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान राज्य के अधिकांश स्थानों पर सामान्य के आस-पास दर्ज होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ हादसे के बाद सरकार का एक और फैसला, सरकारी भवनों की सुरक्षा के लिए स्थायी समितियां गठित
मैं भी एक मां हूं... झालावाड़ हादसा मां-बाप और बच्चों के सपनों का अंत, वसुंधरा राजे हुईं भावुक