Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में अब सुबह-शाम की ठंड शुरू हो गई है. लेकिन अभी भी दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ दो से तीन डिग्री का अंतर देखने को मिल रहा है. लेकिन गुलाबी नगरी जयपुर में सुबह के समय कोहरा छाने लगा है. तो वहीं माउंट आबू में पारा 10.3 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है.
बीते 24 घंटों में कैसा रहा तापमान
बीते 24 घंटों के तापमान की बात की जाए तो राज्य में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम तापमान सिरोही में 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
अगले 10 दिन कोई बदलाव नहीं
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र (IMD, Jaipur) के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना नहीं है. क्योंकि इस समय प्रदेश में कोई नया वेदर सिस्टम नहीं बन रहा है. इसके चलते फिलहाल प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री अधिक चल रहा है. यह स्थिति अगले एक सप्ताह से 10 दिन तक बनी रह सकती है.
दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार सर्दी भले ही देर से आए लेकिन परेशान करने वाली होगी. विभाग के अनुसार दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. और यह कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.