Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी और कोहरे का कहर बरकरार, IMD का अनुमान- 'दिन के समय होगी तापमान में बढ़ोतरी'

Rajasthan Weather News: राजधानी जयपुर के आस-पास के जिलों सवाई माधोपुर, दौसा, कोटपूतली के अलावा शेखावाटी क्षेत्र के जिलों सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर के कुछ हिस्सों में आगामी तीन दिनों तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
राजस्थान में सर्दी का कहर जारी

Rajasthan Weather Today: जनवरी खत्म होने को है, लेकिन सर्दी का कहर लगातार जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. बुधवार रात से गुरुवार की सुबह कोहरे के साथ ओस भी जमकर पड़ रही है. हालांकि इसे फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. प्रदेश के उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी भागों में पिछले 24 घंटो में कहीं-कहीं अति घना कोहरा छाया रहा. खासतौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर और एनसीआर में विजिबिलिटी 200 मीटर के कम दर्ज की गई है.

शेखावाटी क्षेत्र में अतिशीत दिन रहा. सीकर और चूरू में तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया. वहीं झुंझुनू और रतनगढ़ क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुमान के मुताबिक राज्य में आगामी एक सप्ताह तक मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा. तापमान में आगामी 3-4 दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं राजधानी जयपुर के आस-पास के जिलों सवाई माधोपुर, दौसा, कोटपूतली अलावा शेखावाटी क्षेत्र  के जिलों सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर के कुछ हिस्सों में आगामी तीन दिनों तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है. हालांकि 26-27 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

पशुपालकों को चेतावनी

ठंड में मौसम विभाग ने किसानों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते तक बारिश की संभावना कम है. इसलिए अपने फसलों की जरूरत के मुताबिक सिंचाई करें. साथ ही पशुपालन करने वाले लोगों को विशेष सलाह देते हुए कहा कि, सर्दी के मौसम में अपने पशुओं का ख्याल रखें. पशुओं के आहार में खनिज मिश्रण अवश्य होना चाहिए. रात में जानवरों को गर्म स्थान पर रखें. पशुओं को ताजा गर्म पानी और हरा चारा उपलब्ध कराएं.

यह भी पढ़ें- PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच किन मुद्दों पर होगी बातचीत? जयपुर दौरे से पहले CM ने ली मीटिंग

Advertisement