Rajasthan Weather Today: जनवरी खत्म होने को है, लेकिन सर्दी का कहर लगातार जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. बुधवार रात से गुरुवार की सुबह कोहरे के साथ ओस भी जमकर पड़ रही है. हालांकि इसे फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. प्रदेश के उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी भागों में पिछले 24 घंटो में कहीं-कहीं अति घना कोहरा छाया रहा. खासतौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर और एनसीआर में विजिबिलिटी 200 मीटर के कम दर्ज की गई है.
शेखावाटी क्षेत्र में अतिशीत दिन रहा. सीकर और चूरू में तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया. वहीं झुंझुनू और रतनगढ़ क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुमान के मुताबिक राज्य में आगामी एक सप्ताह तक मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा. तापमान में आगामी 3-4 दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.
पशुपालकों को चेतावनी
ठंड में मौसम विभाग ने किसानों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते तक बारिश की संभावना कम है. इसलिए अपने फसलों की जरूरत के मुताबिक सिंचाई करें. साथ ही पशुपालन करने वाले लोगों को विशेष सलाह देते हुए कहा कि, सर्दी के मौसम में अपने पशुओं का ख्याल रखें. पशुओं के आहार में खनिज मिश्रण अवश्य होना चाहिए. रात में जानवरों को गर्म स्थान पर रखें. पशुओं को ताजा गर्म पानी और हरा चारा उपलब्ध कराएं.