Rajasthan Rain alert: राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक निम्न दाब क्षेत्र के कारण बारिश संबंधी गतिविधियां शुरू हुई हैं. 7 दिन बाद मानसून फिर से एक्टिव होने के चलते विभाग ने 15 अगस्त से पूर्वी राजस्थान और 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने का पूर्वानुमान जताया है. जबकि 15 से 18 अगस्त तक कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले 2 सप्ताह मानसून फिर रहेगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, 14 से 20 अगस्त मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है. इस दौरान दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य बारिश होने की संभावना है. अगले सप्ताह 21 से 27 अगस्त अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने व सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
बीते दिन धौलपुर में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान धौलपुर के सैपऊ में सबसे ज़्यादा 117 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि राज्य के पश्चिमी हिस्से मौसम शुष्क रहा. बीते दिन (14 अगस्त) को कई जिलों में 3 इंच तक बरसात हुई.
राज्य में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर व बीकानेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान सिरोही में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः मिलिए भरतपुर के 100 साल के स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामकिशन, जिन्होंने लिया आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा