Weather Update: अगले 5-6 दिन झमाझम होगी बारिश, राजस्थान के इन जिलों में येलो अलर्ट

Weather Alert: आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई गांवों-कस्बों का संपर्क मुख्यालय से खत्म हो गया है. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. बीते दिन पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और 1-2 स्थानों पर अति भारी बारिश हुई. सर्वाधिक वर्षा तारानगर (चूरू) में 185 मिलीमीटर दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से फिर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है.

आज बीकानेर-शेखावाटी में बारिश की संभावना

आज परिसंचरण तंत्र हरियाणा और आसपास के उत्तर पश्चिम राजस्थान ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. आज बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. आज के लिए चूरू सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अगले 5-6 दिन जारी रहेगी बारिश

पूर्वानुमान है कि आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस प्रभारी के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, गहलोत बोले- जर्जर है कानून व्यवस्था

Advertisement