Rajasthan Weather: जयपुर में 20 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, राजस्थान में सिरोही सबसे ठंडा तो बाड़मेर गर्म जिला

Weather News: सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सर्दी रिकॉर्ड तोड़ देगी. हालांकि अभी इसमें हफ्ते भर से ज्यादा का समय लग सकता है. पूर्वानुमान के मुताबिक इस बार सर्दियां भी परेशान करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. जयपुर में 20.2, सीकर में 17, कोटा में 18.5, करौली में 16.9, जोधपुर में 19.8, जालोर में 17 और धौलपुर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री पहुंच गया है. बीते दिन 6 नवंबर को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. सर्वाधिक तापमान बाड़मेर (Barmer) में 37.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस सिरोही (Sirohi) में दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर वेस्टर्न डिर्स्टबेंस की ऊंचाई ज्यादा है. इसके चलते अभी हिमालय के पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी नहीं हो रही है. यही वजह है कि अभी ठंड कम महसूस हो रही है. लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह से इन वेस्टर्न डिर्स्टबेंस की दिशा दक्षिण की तरफ हो जाएगी, जिससे इनका प्रभाव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड में पड़ने लगेगा. इसके बाद ही राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी प्रभाव दिखने लगेगा. 

हिल स्टेशन माउंट आबू में 12.8 डिग्री तापमान

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में 27 डिग्री अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री है. अजमेर में 34.6, भीलवाड़ा में 34.6, अलवर में 32.8, जयपुर में 32.6, पिलानी में 34.6, सीकर में 33.5, कोटा में 35, चित्तौड़गढ़ में 35.3, धौलपुर में 34.5, डूंगरपुर में 33.8, सिरोही में 35.2, जैसलमेर में 37, चूरू में 35.5, जोधपुर में 37, बीकानेर में 36.6, गंगानगर में 33.8 और जालोर में 36.9 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. 

Advertisement

इस बार कड़ाके की होगी ठंड

भले ही इस बार सर्दी की शुरुआत में देरी हुई है और अभी भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी हो. लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सर्दी रिकॉर्ड तोड़ देगी. हालांकि अभी इसमें हफ्ते भर से ज्यादा का समय लग सकता है. पूर्वानुमान के मुताबिक इस बार सर्दियां भी परेशान करने वाली है. राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कोटा को बड़ी सौगात, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मिली पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी, निर्माण की डेडलाइन भी तय