Rajasthan Weather: राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचा पारा, कहीं बारिश से राहत तो कहीं लू का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट

Weather Alert: आगामी कुछ दिनों में बीकानेर, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से भी ज्यादा रहने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश और तेज सतही हवा आने की संभावना है.

Rajasthan Weather News: राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में पारा 44-45 डिग्री पहुंच गया है. विभाग के मुताबिक, कल (17 मई गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है. बीकानेर, गंगानगर जिलों में 20 मई तक अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं लू का अनुमान है. शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3-4 जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है.

राजधानी जयपुर में तापमान 43 डिग्री

बीते 24 घंटों के दौरान उदयपुर में मेघगर्जन और पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई. जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में 30 मिमी. बारिश हुई.  

Advertisement

मौसम विज्ञान केंद्र (जयपुर) के अनुसार, राजधानी जयपुर में तापामान 43 डिग्री है. जबकि चूरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर व फलोदी में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Advertisement

इन जिलों में जारी किया यलो अलर्ट जारी

भरतपुर, धौलपुर, करौली और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और तेज सतही हवा आने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी भागों में 19-20 मई को कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 2 करोड़ की सरकारी जमीन कौड़ी के भाव में बिकी, पहले NRI फिर कांग्रेस के बड़े नेता को बेची गई

Topics mentioned in this article