Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से गुलाबी सर्दी बरकरार है. इसका कारण उत्तरी हवाओं का प्रदेश से होकर गुजरना है.कल यानी बुधवार को भी प्रदेश के 15 से ज्यादा शहरों का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्तूबर के अंत तक राज्य में सर्दी की एंट्री अच्छे स्तर पर देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार धनतेरस से लेकर दीवाली तक आसमान साफ रहेगा. आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व तत्पश्चात धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.
सीकर रहा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटों में तीन शहरों को छोड़कर शेष सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ. पूर्वी से पश्चिमी राजस्थान तक बारिश का दौर थम चुका है, जिससे आर्द्रता में कमी आई है. वर्तमान में न्यूनतम आर्द्रता 40% और अधिकतम 87% दर्ज हो रही है. अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
20 डिग्री से नीचे दर्ज 15 से ज्यादा शहरों का तापमान
अगर पिछले 24 घंटों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा सर्दी सीकर में रही. यहां का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा टोंक (वनस्थली) में 16.5, अलवर में 17.4, जयपुर में 18.3, पिलानी में 15.7, कोटा में 18.8°, चित्तौड़गढ़ में 16.8°, उदयपुर में 17.4°, जोधपुर में 17.6°, चूरू में 17.5°, बारां में 16.5°, दौसा में 16.2° सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.
दिवाली तक मौसम रहेगा साफ
मौसम विज्ञान केंद्र के आगामी आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में फिलहाल सुबह-शाम की ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आगामी एक सप्ताह और विशेष रूप से दीपावली के बाद, राजस्थान के दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज होगी, जिसके साथ ही सर्दी का असर तेजी से बढ़ने लगेगा.
वर्तमान में, दीपावली तक राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा और बारिश की संभावना न के बराबर है. हालांकि, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर,जिंदा जलने से 4 की दर्दनाक मौत