Rajasthan: जयपुर के प्रताप नगर में पत्नी ने की पति की हत्या, मूसली और सिलबट्टे से किया हमला

घटना के बाद घबराई सोनी ने पड़ोसियों की मदद से गौरव को जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एफएसएल टीम ने मौके से मूसली और सिलबट्टा बरामद कर सैंपल लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: जयपुर के प्रतापनगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी ने मसाला कूटने की मूसली और सिलबट्टे के पत्थर से पति के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी सोनी प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक गौरव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

आये दिन होता था झगड़ा 

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 7 बजे गौरव शराब के नशे में घर लौटा और पत्नी से गाली-गलौज करने लगा. कहासुनी के बाद वह पत्नी सोनी के साथ मारपीट करने लगा. आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान सोनी ने रसोई से स्टील की मूसली उठाई और गौरव पर वार कर दिया. इसके बाद उसने सिलबट्टे के पत्थर से भी सिर पर कई वार किए. गंभीर चोट लगने से गौरव लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा.

खुद ही लेके पहुंची अस्पताल 

घटना के बाद घबराई सोनी ने पड़ोसियों की मदद से गौरव को जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेडिकल सूचना पर प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एफएसएल टीम ने मौके से मूसली और सिलबट्टा बरामद कर सैंपल लिए हैं. पुलिस ने आरोपी सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की शादी को तीन साल हुए थे और उनका कोई बच्चा नहीं था.

यह भी पढ़ें- 

डीडवाना: सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी, 10 दिनों में 66 से ज़्यादा पक्षियों की मौत हुई

Advertisement

डीडवाना: सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी, 10 दिनों में 66 से ज़्यादा पक्षियों की मौत हुई

Topics mentioned in this article