Rajasthan New DGP: राजस्थान को आज मिलेगा नया स्थायी डीजीपी, आईपीएस राजीव शर्मा कुछ ही देर में संभालेंगे चार्ज

बुधवार सुबह राजीव शर्मा जयपुर पहुंचेंगे और पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से चार्ज लेंगे. पुलिस मुख्यालय में उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के नए स्थायी डीजीपी राजीव शर्मा आज जयपुर में चार्ज लेंगे.

Rajasthan News: राजस्थान को आज नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलने जा रहा है. आईपीएस राजीव शर्मा (IPS Rajeev Sharma) पुलिस मुख्यालय में डीजीपी पद का कार्यभार संभालेंगे. केंद्र में बीपीआरडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट) के प्रमुख पद पर तैनात रहे शर्मा को केंद्र से औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया गया है. राजीव शर्मा की नियुक्ति का आदेश राज्य सरकार पहले ही जारी कर चुकी है. 

मुख्यालय में स्वागत की तैयारियां पूरी

दिल्ली में नए कानूनों के लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर गृह मंत्रालय के कार्यक्रम में बीपीआरडी प्रमुख के रूप में हिस्सा लेने के बाद राजीव शर्मा को औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया गया. राजस्थान सरकार ने उन्हें रिलीव करने के लिए एक दिन पहले ही गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. इसके बाद केंद्र से रिलीविंग की प्रक्रिया पूरी की गई. बुधवार सुबह राजीव शर्मा जयपुर पहुंचेंगे और पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से चार्ज लेंगे. पुलिस मुख्यालय में उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Advertisement

यूआर साहू के बाद स्थायी DGP होंगे राजीव शर्मा

उल्लेखनीय है कि मौजूदा डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा 30 जून को रिटायर हो गए थे. उनके रिटायरमेंट के बाद संजय अग्रवाल को अस्थायी रूप से डीजीपी का जिम्मा सौंपा गया था. अब राजीव शर्मा के आने के साथ ही राजस्थान को स्थायी डीजीपी मिल जाएगा. राजीव शर्मा पूर्व DGP उत्कल रंजन साहू का स्थान लेंगे, जो हाल ही में इस पद से सेवानिवृत्त हुए और उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Advertisement

मूल रूप से मथुरा के रहने वाले हैं राजीव शर्मा

राजीव कुमार शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैं और उन्हें पुलिस और प्रशासन में व्यापक अनुभव है. उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. वे ओबीसी वर्ग से आते हैं. साल 1990 के बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा भरतपुर और जयपुर नार्थ में एसपी रहे. इसके अलावा भरतपुर और बीकानेर में रेंज आईजी भी रहे हैं. राजस्थान के अलावा उन्होंने दिल्ली में सीबीआई में भी सेवाएं दी हैं. वे डीजी (एसीबी), डीजी (कानून-व्यवस्था) और राजस्थान पुलिस अकादमी में निदेशक के पद पर भी रहे हैं. वर्तमान में वे ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट के प्रमुख के रूप में दिल्ली में तैनात हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जोधपुर में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

यह VIDEO भी देखें