Rajasthan: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, बंधक बना कर मांगे 60 लाख, तीन गिरफ्तार 

पीड़ित की शिकायत के महिला ने उसे 7 अप्रैल की रात अपने घर मिलने बुलाया था. जैसे ही वह वहां पहुंचा, विमला ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए और मारपीट कर बंधक बना लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Barmer News: बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक ब्यूटी पार्लर संचालक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर एक कपड़ा व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाया. आरोपी महिला ने व्यापारी को घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाया, उसके साथ मारपीट की और बंधक बना लिया.

आरोपियों ने व्यापारी को छोड़ने के एवज में पहले 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी. जब व्यापारी ने इतनी रकम देने से इनकार किया, तो 15 लाख पर सौदा तय किया गया और चार ब्लैंक चेक साइन करवा लिए गए.

Advertisement

तीन लोगों की हुई गिरफ़्तारी 

पीड़ित व्यापारी ने गुड़ामालानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला विमला, उसके प्रेमी रतन कुमार और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अर्जुन सिंह की तलाश जारी है. थाना अधिकारी देवी चंद ढाका ने बताया कि पीड़ित कपड़ा व्यापारी जालौर जिले के निंबाज, रेवदर का निवासी है और कुछ महीने पहले बाड़मेर की विमला से उसकी जान-पहचान हुई थी. विमला का महावीर नगर में ब्यूटी पार्लर है और वहीं पर वह आरोपी से मिली थी.

Advertisement

18 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा

पीड़ित की शिकायत के अनुसार विमला ने उसे 7 अप्रैल की रात अपने घर मिलने बुलाया था. जैसे ही वह वहां पहुंचा, विमला ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए और मारपीट कर बंधक बना लिया. आरोपियों ने पहले 60 लाख की मांग की, लेकिन व्यापारी के पास पैसे न होने की बात कहने पर चार ब्लैंक चेक साइन करवा लिए गए. करीब 18 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा गया और फिर 8 अप्रैल की शाम को गुड़ामालानी के एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया.

Advertisement

अपने पति से अलग रहती है महिला 

पुलिस जांच में सामने आया है कि विमला अपने पति से अलग रहती है और आरोपी रतन कुमार से पिछले सात सालों से संपर्क में है. रतन कुमार के साथ मिलकर बाबूलाल और अर्जुन सिंह ने भी इस पूरे हनी ट्रैप की योजना बनाई थी. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. 

यह भी पढ़ें - बौंली के आंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़ का मामला, MLA इंदिरा मीणा ने भाजपा नेता की शर्ट फाड़ी