Rajasthan: उदयपुर की फतहसागर झील में तैरता दिखा महिला का शव, हत्या या आत्महत्या, पुलिस ने क्या बताया ? 

Fateh Sagar Lake: पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है और आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है. शुरुआती जांच में शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मानकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udaipur News: उदयपुर की फतहसागर झील में सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पानी की सतह पर शव तैरता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकाला. शव को अंबामाता थाना पुलिस को सौंप दिया गया, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई.

सभी पहलुओं से हो रही जांच

पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है और आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है. शुरुआती जांच में शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मानकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.पुलिस इस पहलु से भी जांच कर रही है कि ये कोई हादसा है? या हत्या और आत्महत्या का मामला है? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

प्राथमिक रूप से सामने आया कि महिला डूंगरपुर जिले की रहने वाली है और उसके पास से एक कागज, पेन और मोबाइल मिला है. फतहसागर झील में इस प्रकार की पहले भी घटनाएं सामने आती रही है. शहरवासियों की हमेशा से मांग रही है कि फतहसागर झील के मुख्य स्थानों पर 24 घंटे गार्ड की तैनाती की जाए. इससे किसी भी व्यक्ति द्वारा उठाए जाने वाले गलत कदमों को रोका जा सकेगा.

यह भी पढ़ें-'CBI से जांच मत करवाइये' पूर्व मंत्री रामलाल जाट पर लगे 'चोरी' के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार का जवाब

Advertisement