Rajasthan:दोस्तों के साथ जगमेरू पहाड़ी घूमने गया जवान खाई में गिरा, देख कर दोस्त ने भी लगा दी छलांग, लेकिन...

Rajasthan News: चार दोस्तों के साथ बांसवाड़ा की जगमेरू पहाड़ियों पर घूमने आए एमबीसी जवान के साथ ऐसा हादसा हुआ कि साथ आए दोस्तों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MBC Jawan Kalpendra

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में इस समय मानसून काफी मेहरबान है. इन दिनों यहां की पहाड़ियां हरियाली से बेहद खूबसूरत नजर आने लगी हैं, जिससे यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस नजारे को देखने के लिए लोग यहां की जगमेरू पहाड़ी पर पहुंचते हैं. इसी सुहाने मौसम में एमबीसी का एक जवान अपने दोस्तों के साथ पहाड़ी पर घूमने आया था, लेकिन यह उसका आखिरी ट्रिप बन गया.

जवान कल्पेंद्र चार दोस्तों के साथ पहाड़ियों पर निकला था घूमने

 सिरोही जिले के वरदा का रहने वाला एमबीसी का जवान कल्पेंद्र सिंह सोमवार (7 जुलाई) देर शाम जगमेरू की पहाड़ियों पर दोस्तों संग घूमने गया था. वहीं अचानक पहाड़ी पर उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अपना संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा.  गंभीर रूप से घायल होने के कारण कल्पेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

दोस्त को बचाने के लिए दूसरे दोस्त ने भी खाई में लगा दी छलांग

हादसे के वक्त जवान कल्पेंद्र के साथ छुट्टी पर आए उसके चार दोस्त देवराज सिंह, सत्तू सिंह, देवेंद्र सिंह राणावत और जीवन जणवा जाट भी मौजूद थे. इनमें से एक दोस्त ने उन्हें गिरता देख उन्हें बचाने के लिए खाई में छलांग लगा दी, लेकिन वह असफल रहा. वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायल दोस्त को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

कल्पेंद्र सिंह के कसरत करने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं
Photo Credit: NDTV

घंटों बाद  खाई से बाहर निकाला शव

घटना की सूचना मिलने पर भूंगड़ा थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला. साथ ही उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां आज (मंगलवार) जवान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.दरअसल, सोमवार को देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था.

Advertisement

बटालियन में सबसे फिट और जुझारू था कल्पेंद्र

कल्पेंद्र सिंह को एमबीसी बटालियन के सबसे फिट और सक्रिय सदस्यों में से एक बताया जाता था. सोशल मीडिया पर कल्पेंद्र की कसरत करते हुए कई तस्वीरें मौजूद हैं, जो उनकी मेहनत और लगन को बयां करती हैं. बताया जाता है कि वह नियमित रूप से जिम जाते थे और शारीरिक फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते थे. उनके सहकर्मी भी कहते हैं कि वे हमेशा सबसे आगे रहते थे - चाहे ट्रेनिंग हो, ड्यूटी हो या कोई शारीरिक चुनौती.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई-बहन को पीटा, तलवार और कट्टे से किया जानलेवा हमला

Topics mentioned in this article