Paper Leak Web Series: पेपर लीक पर पहली बार राजस्थानी सिनेमा की फिल्मी स्ट्राइक, 6 जून से यहां शुरू होगा 'परीक्षा रो खेल'

Rajasthani Cinema: राजस्थानी सिनेमा ने पेपर लीक को लेकर फिल्मी स्ट्राइक की है. इंडस्ट्री अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'पेपर लीक' नाम से एक वेब सीरीज लॉन्च करने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Paper Leak Web Series poster

Paper Leak Web Series: राजस्थान में परीक्षाओं में पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा बन गया है. SI भर्ती परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा  REET  और शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा पीटीआई जैसी बड़ी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामलों को लेकर बड़ा बवाल मचा हुआ है. राज्य सरकार भी इसे लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. अपने भविष्य से छेड़छाड़ होता देख छात्र भी सड़कों पर उतरने लगे हैं. इन सबके बाद अब इस मुद्दे पर राजस्थानी सिनेमा ने भी फिल्मी स्ट्राइक की है. इंडस्ट्री अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'पेपर लीक' नाम से एक वेब सीरीज लॉन्च करने जा रही है. राजस्थान में ही फिल्माई गई यह वेब सीरीज क्षेत्रीय भाषा में बनाई गई है जो 6 जून को रिलीज होने जा रही है.

कहां दिखेगी पेपर लीक

पेपर लीक की शूटिंग जोधपुर और राजस्थान के विभिन्न जिलों में की गई है. इसका टीजर 30 मई को रिलीज किया गया था, जिसे काफी सराहा जा रहा है. यह  वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म ( STAGE)पर 6 जून से देखने को मिलेगी. यह क्षेत्रीय भाषाओं के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है. इस पर राजस्थानी भाषा की फिल्में, वेब-सीरीज, शॉर्ट फिल्में और गाने भी देखे जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement

क्या है कहानी

पेपर लीक की कहानी दो स्कूली बच्चों के किरदार से शुरू होती है जो 10वीं क्लास पास करने के लिए पहले खुद के लिए एग्जाम पेपर चुराते हैं जिसके बाद वो पेपर में टॉप कर जाते हैं. इसके बाद उन दोनों में अमीर बनने की चाहत पैदा होती है और यहीं से शुरू होता है सौदागर इम्तिहान का. और उसके बाद दोनों बड़े होकर राजस्थान के बड़े पेपर लीक माफिया बन जाते हैं. और इस पूरे धंधे को एक कोचिंग संस्थान की मदद से चलाते हैं. जो भ्रष्टाचार के सहारे शिक्षा व्यवस्था में सेंध लगाता है. सरकार और अपराधियों की मिलीभगत से ये गिरोह राजस्थान के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है. और उनके भविष्य को अंधकारमय बनाता है.

Advertisement

कब रिलीज  होगी पेपर लीक  वेबसीरीज

 6 एपिसोड वाली इस वेब सिरीज को जोधपुर के ही एक कलाकार श्रवण चौधरी ने बनाया है जो इसमें मुख्य किरदार भी निभा रहे हैं. इसका निर्देशन खुशाल एस राठौड़ ने किया है. भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री संचिता बनर्जी इसमें ईमानदार महिला एसओजी ऑफिसर की भूमिका में है  . वेब सिरीज में राजस्थान के कई कलाकारों को देखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Bakarid 2025: अजमेर में लगा बकरा बाजार, 120 किलो के अजमेरा बकरे पर टिकी हैं सबकी निगाहें, कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Topics mentioned in this article