Raja Yadav vs Ashok Singh: इन दिनों 'बिहारी टार्जन' का नाम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले राजा यादव 'बिहारी टार्जन' के नाम से मशहूर हैं. उनकी फिटनेश और तेज दौड़ की चर्चा खूब हो रही है. राजा यादव का सपना है कि वह ओलंपिक में खेले और देश के लिए गोल्ड लेकर आएं. बताया जाता है कि राजा यादव काफी तेज दौड़ते है और स्कॉर्पियो-थार जैसी गाड़ियों को भी पीछे छोड़ देते हैं. लेकिन अब इस बिहारी टार्जन को राजस्थानी धावक की नई चुनौती मिली है.
दरअसल, राजा यादव सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं और वह एक इंफ्लूएंसर भी हैं. राजा यादव के इंस्टाग्राम पर डेढ़ मिलियन से अधिक फोलोअर्स हैं. राजा यादव अपने तेज दौड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए शेयर करते हैं और वह वीडियो खूब वायरल होती है. लेकिन इस बीच राजस्थानी धावक अशोक सिंह ने राजा यादव को हराने की खुली चुनौती दी है.
अशोक सिंह ने राजा यादव को दी हराने की चुनौती
राजस्थान के नीमकाथाना के रहने वाले अशोक सिंह भी एक धावक हैं. वहीं सोशल मीडिया पर राजा यादव की खूब चर्चा होने के बाद अशोक सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उसने कहा है कि राजा यादव न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं. लेकिन मैं उन्हें चैलेंज दे रहा हूं. अशोक सिंह ने कहा राजा इंटरव्यू में कह रहे हैं कि वह रोज 100-150 किलो मीटर रोज दौड़ते हैं. और वह 40-45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ते हैं. तो मैं उन्हें चैलेंज करना चाहता हूं कि मेरे साथ आकर दौड़ें और मुझे हराकर दिखाएं.
अशोक ने अपील की है कि उसका यह चैलेंज राजा यादव तक पहुंचा दें. वह चाहे 100 किलोमीटर दौड़ें या 200 या 300 किलोमीटर दौड़ें मैं रोज उनके साथ दौड़ना चाहता हूं. लेकिन किसी भी हाल में जीतने नहीं दूंगा. या फिर झूठी वाह-वाही लूटते रहें.
राजा यादव को मिला बिहार सरकार का सपोर्ट
हाल ही में बिहारी टार्जन राजा यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री से मुलाकात की है. वहीं राजा को सरकार ने संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया है. राजा यादव ने कहा है कि वह 100 मीटर के दौड़ में ओलंपिक में गोल्ड जीतना चाहते हैं. अगर उन्हें सरकारी सहायता मिले तो वह इसे कर के दिखाएंगे.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में अगले साल नए सत्र में बदलेगा स्कूल का Syllabus! तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग