Rajasthan: 2.16 करोड़ रुपये का अवैध डोडा पोस्त पकड़ा गया, 50 कट्टों के साथ आरोपी गिरफ्तार

एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की सूचना पर नागौर जिले की पांचौड़ी पुलिस ने एक खेत में छापा मार 1441 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में नशे का कारोबार लगातार तेजी से पैर पसार रहा है. जबकि मादक पदार्थों के खिलाफ राजस्थान पुलिस अभियान चला रही है. लेकिन इसके बावजूद नशे के कारोबार पर नकेल कस पाना मुश्किल दिख रहा है. हालांकि राजस्थान पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की सूचना पर नागौर जिले की पांचौड़ी पुलिस ने एक खेत में छापा मार 1441 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2 करोड़ 16 लाख रुपए बताई जा रही है.

डोडा का जखीरा खेत में था छिपाया 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन के निर्देश पर इनामी अपराधियों, गैंगस्टर, संगठित गिरोहों इत्यादि के बारे में आसूचना संकलन कर धर पकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसका सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत शर्मा और नेतृत्व पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत कर रहे थे. 

Advertisement

इसी दौरान टीम के हेड कांस्टेबल महावीर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि भेड़ गांव का श्रवणराम विश्नोई (40) अपने खेत में अवैध डोडा पोस्त छिपाए बैठा है. सूचना की पुष्टि होते ही स्थानीय थाना पांचौड़ी टीम को अवगत कराया गया. टीम ने आरोपी श्रवणराम के खेत पर छापा मारा. पुलिस ने वहां से 50 कट्टों में भरा 1441 किलो डोडा पोस्त बरामद किया और मौके से ही आरोपी श्रवण राम को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जोधपुर तक फैले हैं तार

पूछताछ में श्रवणराम ने बताया कि उसने बताया कि यह डोडा पोस्त उसे तीन दिन पहले जोधपुर जिले के थाना करवड़ अंतर्गत भवाद निवासी दिनेश बिश्नोई ने पिकअप से सप्लाई किया था. वह इसे टांकला गांव के अखा राम जाट को डिलीवर करने वाला था. पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े दिनेश और अखाराम सहित अन्य सभी लोगों की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः ACB Action: 30000 रुपये की रिश्वत लेते नगर परिषद का बाबू और दलाल गिरफ्तार, सभापति फरार